प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- डेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला मुख्यालय पर छह माह से नौकरी करने वाली युवती घर से लापता हो गई। पूर्व में भी एक युवक के साथ उसके घर जाने के कारण परिजनों ने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जेठवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती छह माह से नौकरी करने के बहाने से जिला मुख्यालय जा रही थी। इस बीच वह जेठवारा थाना क्षेत्र के ही डेरवा बाजार निवासी विशेष समुदाय के युवक के संपर्क में आ गई। युवती के पिता के अनुसार वह घर में भी धर्म विरोधी बातें करने लगी। टोकने पर अभद्रता से पेश आते हुए झगड़ने लगी। 10 जुलाई की रात वह घर से लापता हो गई। खोजबीन करने के बाद रात एक बजे आरोपी के घर के पास मिली। उसे समझाकर घर लाया गया और कहीं शिकायत नहीं की गई। इसके बाद भी उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। 21 जुलाई को वह घर से गा...