मुरादाबाद, जुलाई 19 -- मझोला थाना के काशीरामनगर चौकी क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई। पिता ने अमन नाम के एक युवक पर बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार 17 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे आरोपी अमन उसकी बेटी को भगा कर ले गया। आशंका जताया कि वह बेटी के साथ अनहोनी कर सकता है। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अमन के खिलाफ केस दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...