पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके गांव में राकेश और वीरपाल का भांजा अमित कुमार उन्हीं के घर में रहता है। सात जुलाई को दोपहर दो बजे उसकी 19 वर्षीय पुत्री को अमित बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया। जानकारी होने पर वह राकेश और वीरपाल के घर पूछने गया तो पता चला कि अमित अपने मौसा वीरपाल निवासी ग्राम जोगीठेर थाना बरखेड़ा के घर गया है। जिस पर वह वीरपाल के घर गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उसने अमित के पिता बांकेलाल से भी फोन पर बातचीत की लेकिन उसकी पुत्री के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राकेश,वीरपाल, वेदपाल, हीराकाली और गीता देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...