बांदा, अगस्त 19 -- बांदा। संवाददाता मटौंध थानाक्षेत्र के एक गांव के युवक के मुताबिक, 16 अगस्त की रात 19 वर्षीय बहन बिना बताए कहीं चली गई। तलाश करने पर पता चला कि गांव का ही रमजानी खालू लगता है। उसने फोन करके यह बताया कि तुम्हारी बहन बेटे निजामुद्दीन के साथ अजमेर शरीफ चली गई है। रमजानी की बेटी छोटे भाई को ब्याही है। आरोप लगाया कि निजामुद्दीन, शमशुद्दीन, कमरुद्दीन और रमजानी के सह से बहन को अगवा किया गया। रमजानी कई बार घर आकर शादी के लिए दबाव बना चुका था। घर से दो लाख नकद, डेढ़ तोला सोना तथा आधा किलो चांदी गायब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...