गोरखपुर, जून 23 -- डेरवा। बड़हलगंज क्षेत्र के परसिया तिवारी व्यक्ति ने गांव निवासी दो युवको आकाश प्रजापति व सन्नी जायसवाल के खिलाफ अपनी पुत्री को भगाने का आरोप लगाया हैं। पीड़ित की तहरीर पुलिस ने उक्त युवकों पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में लगी है। पीड़ित ने तहरीर में कहा है कि उक्त दोनों युवक 16 जून की शाम उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर बाइक से भगा ले गए। पुत्री घर से सोने की चेन, चांदी के जेवर व पांच हजार रुपए ले गई है। एसओ चंद्रभान सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...