मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अमरोहा निवासी युवक पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस युवती की सकुशल बरामदगी के प्रयास कर रही है। थाना मझोला क्षेत्र की एकता कालोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 3 नवंबर की दोपहर अमरोहा के गांव खालसा का रहने वाला दीपक उसकी 18 वर्षीय बेटी को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया। इस संबंध में थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की सकुशल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...