देवघर, अगस्त 21 -- युवती लापता, अपहरण की प्राथमिकी देवघर,प्रतिनिधि नगर थाना अंतर्गत एक मोहल्ले से 20 वर्षीया युवती लापता हो गई है। युवती के पिता ने नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार युवती 2 अगस्त सुबह करीब 7 बजे यह कहकर घर से निकली थी कि वह पोस्ट ऑफिस जा रही है, लेकिन शाम 4 बजे तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवती की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार की ओर से 5 अगस्त को नगर थाना में एक आवेदन दिया गया था, जिसके बाद अब मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी के हुलिया के बारे में पुलिस को जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...