बांदा, नवम्बर 22 -- बांदा। संवाददाता युवती ने कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गिरंवा थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव निवासी 23वर्षीय संजना पुत्री रामप्रकाश ने शुक्रवार की शाम कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद कमरे के अंदर पहुंची मां अनीता ने शव देखा तो चीख पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी निगरानी में शव फंदे से नीचे उतरवाया। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के चाचा सुनील ने बताया कि घटना के समय पिता धान की फसल काटने चला गया था। घर पर मां खाना बना रही थी। इसी बीच मौका पाकर संजना ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...