रुडकी, अगस्त 16 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ शनिवार तड़के लगभग चार बजे उस समय फरार हो गई जब परिजन सो रहे थे। परिजनों के उठने के बाद ही युवती के भाग जाने का पता चल पाया। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री शनिवार तड़के लगभग चार बजे घर से कहीं चली गई है। सुबह होने पर परिजनों के उठने के बाद जब उनकी पुत्री अपने कमरे में नहीं मिल पाई तो उन्होंने आसपास व रिश्तेदारी में पता किया गया। पता करने पर उन्हें पता चला कि पड़ोस का एक युवक उनकी बेटी को अपने साथ लेकर गया है। पिता की ओर से थाने में तहरीर देकर पुत्री को सकुशल बरामद करने की मांग की गई है। थाना निरीक्षक अजय सिंह का कहना है कि पुलिस टीम गठित की गई है। शीघ्र ही युवती का पता लगा लिया जाएगा।

हिंद...