मुरादाबाद, जून 27 -- मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार इलाके में रहने वाले युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन 23 जून को सुबह घर से लापता हो गई। आरोप लगाया कि पाकबड़ा थाने के बड़ा मंदिर निवासी अंकित उसे बहलाफुसला कर ले गया है। युवक के अनुसार उसने काफी तलाश किया लेकिन बहन का पता नहीं चला। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर पर मझोला थाना पुलिस ने आरोपी अंकित के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती की सकुशल बामदगी के लिए पुलिस टीम लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...