रुडकी, सितम्बर 7 -- एक युवती प्रेमी संग फरार हो गई है। युवती के परिजनों ने कोतवाली रुड़की पहुंचकर मामले की शिकायत की है। साथ ही एक युवक पर आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है। युवती की सगाई होने वाली थी। कोतवाली रुड़की क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी घर से किसी काम के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आई है। उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल पाई है। उन्होंने एक युवक पर संदेह जताया है कि वह उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। व्यक्ति ने बताया कित उसकी बेटी का रिश्ता भी तय हो चुका है। जल्द ही उसकी सगाई होने वाली थी। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर युवती की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी युवक भी फरार बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान...