मुरादाबाद, अगस्त 2 -- क्षेत्र के गांव की युवती तीन वर्ष में प्रेमी के साथ दो बार फरार हो गई। परिजनों ने तलाश करने के बाद छजलैट थाने में तहरीर देकर युवती का पता लगाने की मांग की है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव की युवती का प्रेम प्रसंग बिजनौर के धामपुर निवासी युवक से 2020 से चला आ रहा था जब सारी बात का युवती के परिजनों को पता लगा युवती का घर से निकलना बन्द कर दिया। 2022 को युवती मौका पाकर प्रेमी के साथ फरार होगयी परिजनों ने बताया की उस समय वह नाबालिक थी जिस पर पुलिस ने उसे एक सप्ताह में ही तलाश कर युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया कि अब युवती बालिग थी देर रात को किसी समय वह पुराने प्रेमी धामपुर निवासी अजीत के साथ फरार हो गई, जिसे कई गांववालों ने उसके साथ जाते देखा है। पुलिस ने तहरीर लेकर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिं...