गंगापार, जून 22 -- मेजा के तरहार इलाके के एक गांव में उस समय हड़कंप की स्थिति हो गई, जब नोएडा से एक युवती अपने पति के पास पहुंच ससुराल में रहने की जिद करने लगी। युवती का साहस देख युवक के घर वाले परेशान हो गए। दोनों के बीच गाली गलौज के बाद युवक ने युवती की पिटाई कर दी। चौकी प्रभारी जेवनिया ने बताया कि वह सरकारी काम से शहर गए हुए थे, इस बारे में उन्हें कुछ जानकारी मिली थी, तो उन्होंने युवती को थाने पहुंच तहरीर देने को कहा था। पता चला है कि तरहार क्षेत्र एक गांव का युवक नोएडा में रहकर किसी कम्पनी में काम करता है, इसी दौरान उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाली युवती से हो गया। दोस्ती बढ़ी तो दोनों ने आपसी सहमती से परिवार को सूचना दिए बगैर शादी कर ली। वर्ष भर दोनों एक साथ रहने के बाद किसी बात को लेकर बिगाड़ हो गया। युवक युवती के विना बताये अपने घर लौट...