गढ़वा, जून 14 -- बड़गड़, प्रतिनिधि। बड़गड़ थाना अंतर्गत बरकोल गांव में पशु चराने को लेकर हुए विवाद में 20 वर्षीय युवती पर टांगी और लोहे के रॉड से जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी बरकोल गांव निवासी सीताराम प्रसाद की बेटी बबली कुमारी ने थाने में इससे संबंधित मामला शुक्रवार को दर्ज कराया है। प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में कहा है कि बरकोल गांव निवासी अनुज यादव और उसकी पत्नी सरिता देवी से गुरुवार सुबह पशु चराने को लेकर विवाद हुआ था। शाम करीब 6.30 बजे बबली अपने स्कूटी से गांव में घूमने निकली हुई थी। उसी बीच अनुज यादव ने उक्त युवती पर पीछे से लोहे के रॉड से हमला कर दिया। उससे उक्त युवती घायल हो गई। युवती के पिता सीताराम प्रसाद ने बताया कि मारपीट और छेड़खानी से संबंधित घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के पुलिस ने इलाज के...