मैनपुरी, मई 17 -- थाना क्षेत्र के ग्राम दलपतपुर में युवती पर दीवार गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से घर में कोहराम है। बिहार निवासी हरिश्चंद्र का परिवार भोगांव के ग्राम दलपतपुर में ईंट भट्टे पर काफी समय से ईंटे पाथने का कार्य करता है। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ भट्टे पर कार्य कर रहा था। इसी बीच भट्टे पर खड़ी दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसमें उसकी 20 वर्षीय पुत्री सुगु दबकर मौके पर ही मर गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...