गोरखपुर, सितम्बर 29 -- सहजनवां, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली बाज़ार निवासी 20 वर्षीय युवती पर रास्ते के विवाद को लेकर कुदाल से हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती के गले में चोट लगने से उसकी स्थिति नाजुक हो गई थी। परिजन कई बार गीडा थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। अब गीडा सीओ/एएसपी के आदेश के बाद करीब दो महीने बाद पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता साजिया (20 ) पुत्री आबिद अली, 7 जुलाई को घर से बाज़ार गई थी। लौटते समय गाँव के ही कुछ मनबढ़ों ने रास्ते में रोककर उससे विवाद शुरू कर दिया। जब उसने हटने से मना किया तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसी दौरान मोहम्मद तैस ने कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार किया, जि...