मधेपुरा, मार्च 2 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान टीम। एक बच्चे की मां के साथ एक युवती के शादी रचाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला शहर के जयपालपट्टी से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार युवती ने कोर्ट में दिए अपने बयान में स्पष्ट किया है कि उसने महिला काजल कुमारी से शादी की है। वह साथ में ही रहना चाहती है। जानकारी हो कि शहर के जयपालपट्टी से एक लड़की के अपहरण का केस 12 दिसंबर को उसकी बहन ने सदर थाना में दर्ज कराया था। केस में उसने 12 लोगों को नामजद आरोपी भी बनाया था। वहीं दूसरी तरफ जयपालपट्टी की ही रहने वाली एक विवाहिता के अपने ससुराल सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के दुहबी से भागने का केस गत 20 दिसंबर को उसकी मां ने सौरबाजार थाना में दर्ज कराया था। विवाहिता की खोज में कुछ लोग जयपालपट्टी भी पहुंचे। युवती के परिजन पर दबाव भी बनाया गया था। युवत...