हापुड़, अक्टूबर 13 -- थाना धौलाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने अपने ही परिजनो से जान माल का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। धौलाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी चचंल ने बताया कि वह 6 अक्टूबर को गांव थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद निवासी अनुज के साथ स्वतत्र रुप से लिविन रिलेशनशिप में रहने का इकरानामा किया था। जिसके बाद पीड़िता युवक को लेकर समाज और परिवार से दूर रहने लगी। जब पीड़िता ने यह सुचना अपने और अनुज के परिजनों को दी तो वह उससे खुश नही हुए। आरोप है कि,युवती के परिजन दोनो को जान से मारने की धमकी व पुलिस प्रशासन को वास्तविक तथ्यों से गुमराह कर गलत और झुठा मुकदमे में फसाने की कोशिश कर रहे है। पीड़ित युवती ने अपने परिजनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उसकी व युवक की हत्या होती है तो वह उसके परिजन ही उसके जिम्मेदार होगें।...