आगरा, दिसम्बर 13 -- ढोलना थाना क्षेत्र के छावनी गांव में शुक्रवार को एक युवती ने फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे से उतार लिया, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो गई। युवती के भाई ने सरकारी एंबुलेंस की सेवा मांगी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी, पायलट ने स्थिति देखी तो युवती को ऑक्सीजन देकर सुरक्षित किया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, यहां चिकित्सकों ने भर्ती करके उसका उपचार शुरू कर दिया है, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। बता दें कि ढोलना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने 108 नंबर पर कॉल कर बहन को जिला अस्पताल तक ले जाने के लिए कॉल की। उसने बताया कि उसकी बहन ने किसी विवाद के चलते घर में ही फांसी लगा ली थी, उसे फंदे से उतार लिया गया है। उसने कॉल पर अपनी बहन की गंभीर हालत होने की जानकारी दी। जब एंबुलेंस दरवाजे पर पहुंची तो ईएमटी अ...