फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- फतेहपुर। मलवां थाना के भदवा गांव निवासी नीलम देवी ने बताया कि अपने पिता का इलाज कराकर सदर अस्पताल से ऑटो से गांव लौट रही थीं। जैसे ही ऑटो अल्लीपुर कैची मोड़ पहुंचा, तभी अंकित तिवारी निवासी ब्योटी थाना किशनपुर बाइक से आकर उनके ऑटो के पास रुक गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह ऑटो से उतरीं और चप्पल लेकर उसे दौड़ाया, जिस पर आरोपी मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि आरोपी का ननिहाल उनके गांव के संतोष और रामू के यहां है, इसलिए वह उसे जानती हैं। जाते-जाते आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी राजकिशोर ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...