नोएडा, मई 1 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र की कंपनी में काम करने वाली युवती ने अपने दो साथियों पर व्हाट्सऐप ग्रुप पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि उसने इसकी शिकायत कंपनी के एचआर से की, लेकिन उल्टा उसी से माफी मांगने के लिए कहा गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...