कानपुर, दिसम्बर 12 -- पनकी में युवती ने एक फौजी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पनकी पुलिस फौजी व उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पनकी एफ ब्लॉक निवासी युवती के मुताबिक शिवली निवासी फौजी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक सबंध बनाए। इस दौरान युवती ने जब उसपर शादी के लिए दबाव बनाया, तो फौजी ने मारपीट करते हुए शादी से इंकार कर दिया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि युवती ने 2024 में फौजी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन तब युवती ने फौजी से समझौता कर अपनी शिकायत वापस ले ली थी। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...