उरई, दिसम्बर 4 -- जालौन(उरई)। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढार सालाबाद में बुधवार देर रात एक युवती ने फांसी लगा जान दे दी। सुबह उसका शव बाड़े में लटका देख घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की वजह के पीछे युवती का मानसिक रोगी होना बताया जा रहा है जिसका इलाज चल रहा था और फरवरी में उसकी शादी होनी थी। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढार सालाबाद निवासी श्रीराम कुशवाहा का परिवार बुधवार रात को खाना खाकर सो गया था। इस दौरान देर रात को उसकी लड़की 26 वर्षीय प्रीति कुशवाहा घर के ही जानवरों के कमरे में पहुंच गई। उसने कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे और जानवरों वाले कमरे में गए तो वहां प्रीति का शव लटका देख सभी के होश उड़ गए। जानकारी पाकर मौके पर आई प...