गोरखपुर, नवम्बर 23 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा क्षेत्र के जोधपुर बजहा गांव में रविवार को दोपहर में एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के लहछुआ निवासिनी मनीषा (18) पुत्री होरीलाल पिछले छह वर्ष से जोधपुर बजहा में अपनी बुआ राधिका के घर रही थी। रविवार को उसके घर के ठीक बगल में शादी थी। शादी में गांव से लड़की की मां शकुंतला व छोटा भाई धनंजय भी आए थे। दोपहर में युवती अपनी मां और बुआ को भोजन देने के बाद ऊपर छत पर गई और पंखे में दुपट्टा का फंदा लगा ली। मृतका का भाई धनंजय और बुआ का बेटा भी कमरे में गया तो वह पंखे से लटकी थी। उसे नीचे उतार कर पीएचसी खोराबार ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...