लखनऊ, अक्टूबर 15 -- कृष्णानगर क्षेत्र की एक युवती ने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाकर थाने में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे शांत कर पूछताछ की। युवती ने कैसरबाग निवासी प्रेमी और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। कृष्णानगर क्षेत्र की युवती के मुताबिक करीब पांच साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात कैसरबाग निवासी युवक से हुई थी। बातचीत व मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक ने शादी का वादा किया। जिसके बाद उसने कई बार युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच आरोपी ने दो बार युवती का गर्भपात कराया। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने साथियों के साथ उसके साथ गैंगरेप किया और उसका वीडियो बना लिया। पीड़िता के मुताबिक उसने फिर शादी के लिए कहा तो आरोपी ने मारपीट कर धम...