मुजफ्फर नगर, अप्रैल 18 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने अपने पिता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं एक आरोपी ने शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में स्थित मकान में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी की मां से मारपीट कर दी। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी बेटी ने उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक महिला ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वरुण शर्मा निवासी मोहल्ला नया बांस पिछले काफी समय से उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करता आ रहा है। उसके परिजनों को भी इस बा...