नोएडा, मई 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। निजी कंपनी में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती ने गुरुवार रात नया गांव स्थित पांच मंजिला मकान की छत से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने युवती के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बिजनौर की ममता कुमारी निजी कंपनी में काम करती थी और नया गांव में किराये का कमरा लेकर रह रही थी। उनके साथ एक युवक भी रहता था। गुरुवार रात आठ बजे के करीब ममता ने पांचवीं मंजिल की छत से छलांग लगा दी। जिस समय घटना हुई, युवक एक कमरे में कपड़े धो रहा था। किसी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। जमीन पर पड़ी युवती की सांसें चल रही थीं, ऐसे में लोगों ने तुरंत उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। चिकित्सकों ने युवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ...