पीलीभीत, मई 28 -- गांव के ही कुछ लोगों ने एक युवती को फंदे पर लटका कर मारने का प्रयास किया। युवती ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव धुरिया पलिया निवासी युवती ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही दंपती सोमवार को गाली गलौज कर व देख लेने की धमकी दी। आज मंगलवार सुबह जब वह घर पर अकेले थी। तभी दोनों लोग आ गए और गले में रस्सी का फंदा डालकर जान से करने का प्रयास करने लगे। शोर सुनकर पड़ोस के लोगों ने आकर बचाया । इस बीच धमकी देकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...