कन्नौज, जून 29 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान घाटमपुर की एक युवती ने हंगामा काटा। आरोप है कि दो दिन पहले इस युवती को 70 हजार रुपये में खरीदकर लाया गया था। एक रात रूकने के बाद वह वापस जाना चाहती है। पर युवक उसे जाने नहीं दे रहा है। खबर लिखे जाने तक थाना परिसर में हंगामा चलता रहा। कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती शनिवार को ठठिया थाने में पहुंची। उसने आरोप जड़ा कि ठठिया थाना क्षेत्र पलटेपुर्वा गांव का निवासी युवक उसके परिजनों से सौदा करके खरीदकर लाया था। दिखावे के लिए उसने घाटमपुर के एक मंदिर में शादी भी की थी। जब वह ठठिया के पलटेपुर्वा गांव में पहुंची, तो उसे पता चला कि उसको धोखे में रखकर 70 हजार रुपये की बिक्री करके उसको लाया गया। इस पर वह अपने घर वापस जाना चाहती है।...