उत्तरकाशी, अक्टूबर 2 -- चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत डांडा गांव में गुरुवार को एक युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को डांडा गांव निवासी भरत लाल की पुत्री पूनम (उम्र 22 वर्ष) ने सुबह करीब 8:30 बजे घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा पहुंचाया। लेकिन तब तक उसकी हालत नाजुक हो चुकी थी और उपचार के दौरान ही उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय उतरकाशी ले जाया जाएगा। बताया कि पूनम द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इसकी जांच शुरू कर दी...