बांदा, दिसम्बर 17 -- बांदा। सूने घर में युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मटौंध थाना क्षेत्र के खाहरा गांव निवासी 18वर्षीय लक्खो देवी पुत्री बाबू कोरी ने सोमवार की दोपहर सूने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालो को जानकारी हुई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने हालत में सुधार न होने पर उसे रानी दुर्गावती मेंडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालो ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।मृतका के चचेरे भाई रामदीन ने बताया कि की लक्खो देवी आठवी तक की पढ़ाई की थी। घटना के समय उसके माता ...