बदायूं, नवम्बर 4 -- बदायूं। युवती ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के अयोध्यागंज मोहल्ले का है। यहां के रहने वाले अब्दुल सलाम की 20 वर्षीय बेटी कुलसुम ने अपने ही घर में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने बताया कि कुलसुम की मां दो दिन पहले किसी रिश्तेदार की मौत में शामिल होने के लिए गई हुई थी। घर पर केवल कुलसुम और उसके पिता अब्दुल सलाम थे। अब्दुल सलाम खाना खाने के बाद दुकान पर सामान लेने चले गए, इसी दौरान जब वह लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने बेटी को आवाज दी, पर कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो कुलसुम फंदे से लटकी हुई थी। आनन-फानन मे...