कटिहार, दिसम्बर 21 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के एक युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गया। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर जैसे ही पुलिस अस्पताल पहुंची कि परिजन युवती को अपने साथ कहीं ओर इलाज के लिए ले गये। सोशल मीडिया पर चर्चा के अनुसार पीड़िता ने एक पत्र डीएम व एसपी के नाम छोड़ रखा है। जिसमें शहर के एक व्यक्ति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। इस मामले में अपर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मौखिक सूचना घटना को लेकर मिली है। मगर किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर पुलिस कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...