सोनभद्र, दिसम्बर 4 -- म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव में गुरुवार को एक 21 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। हालांकि उपचार के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार न होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती ने किन परिस्थितियों में और किस प्रकार का विषाक्त पदार्थ सेवन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...