रुडकी, मई 30 -- एक युवती ने शुक्रवार को युवक के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और फर्जी फोटो उसके मंगेतर को भेजने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि क्षेत्र निवासी युवती की तहरीर पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया है। युवती ने आरोप लगाया कि एक युवक को वह दो साल से जानती थी। दोनों के बीच दोस्ताना संबंध थे। इसी बीच युवती का रिश्ता किसी अन्य जगह तय हो गया और उसने युवक से बात करनी बंद कर दी। आरोप है कि तीन फरवरी को उसके साथ युवक ने मारपीट कर मोबाइल फोन लेकर उसके मंगेतर को फेक आईडी बनाकर फोटो भेज दी। इससे उसका रिश्ता टूट गया। साथ ही समाज में उसकी छवि खराब हुई। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

हिंद...