गुड़गांव, जनवरी 1 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गांव भांगरोला इलाके से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक कंपनी पीजी में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान रजनी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रजनी मानेसर स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। वह भांगरोला में कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए पीजी में अपनी रूममेट्स के साथ रहती थी। बुधवार शाम जब वह अपने कमरे में थी, तब उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब कमरे में मौजूद अन्य लोगों ने उसे इस स्थिति में देखा। भाई से मुलाकात के कुछ देर बाद उठाया खौफनाक कदम मृतका के भाई संदीप ने बताया कि वह बुधवार शाम को ही अपनी बहन से मिलने...