गंगापार, जुलाई 7 -- क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती एसीपी मेजा के पहुंच तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बताया कि गांव के अन्य बिरादरी का युवक उसे कुछ माह पहले शादी की बात कहकर भगा ले गया था। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। जब दोनों घर लौटे तो दोनों के परिवार घर पर रखने को तैयार नहीं है। पीड़िता ने बताया कि अब वह कहां व किसके साथ रहेगी। एसीपी ने युवती की बात को गंभीरता से लेते हुए युवक के घर पुलिस भेज कर कार्यालय बुलाया है। एसीपी ने कहा जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...