गाज़ियाबाद, अगस्त 16 -- मोदीनगर,संवाददाता। नगर की एक कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती अपने साथ घर में रखे एक लाख रुपये नकदी और सोने चांदी के गहने भी ले गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवती परिवार सहित रहती है। उन्होंने बताया कि गत 14 जुलाई की रात को करीब बारह बजे मेरी 22 वर्षीय पुत्री को एक युवक अपहरण करके ले गए। युवती घर में रखे एक लाख रुपए की नकदी,सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल भी ले गई। जब युवक के घर इसकी शिकायत करने गए तो उन्होने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहररी दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अंकित जाटव,चंद्रकिरण,मुकेश,अंशु व रोहित निवासी गांव बेगमाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। य...