गाज़ियाबाद, मई 20 -- मुरादनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी ने बताया कि उनकी 25 वर्षीय पुत्री गत 16 मई को घर में रखे दो लाख रुपये की नकदी और लाखों रुपये के जेवरात लेकर चली गई। देर रात तक वह वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने गांव धेदा निवासी सौरभ के खिलाफ अपहरण करने का आरोप लगाया है। एसीपी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...