बांदा, जून 11 -- बांदा। संवाददाता एक युवती ट्रेन से गिर कर घायल हो गई। उसने एक युवक पर धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया है। शहर के कैलाशपुरी निवासी 24 वर्षीय नीलम पुत्री भोला बुधवार की सुबह क्योटरा रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन से गिर पड़ी। वहां से गुजरे राहगीरो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में भर्ती युवती ने बताया कि ट्रेन मे मौजूद छाबी तालाब मोहल्ले के एक युवक ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...