कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती लापता हो गई है। उसकी दोनों भाभी तीन सितंबर को विजिया बाजार में सबमर्सिबल की मोटर खरीदने गई थीं। लौटकर वापस गई तो देखा कि वह नहीं थी। पहले तो उन्होंने यही सोचा कि वह अगल-बगल कहीं होंगी। शाम तक उसका पता नहीं चला तो दोनों परेशान हो गईं। खोजबीन शुरू की गई, रिश्तेदारियों में भी पता किया गया, लेकिन जानकारी नहीं हो सकी। युवती की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...