सीतापुर, मई 22 -- सीतापुर। रात के अंधेरे में घर से युवती लापता हो गयी। युवती के साथ ही घर में रखे जेवरात भी गायब है। पिता की तहरीर पर तीन लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की खोजबीन शुरू की। खैराबाद थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रात 11 बजे घर से बेटी लापता हो गयी। बेटी के साथ ही घर मे रखी 25 हजार की नगदी सहित सोने की चैन, अंगूठी घर से गायब है। परिजनों ने थाना हरगांव क्षेत्र के जसविन्दर गौतम ,महेश व एक महिला पर मुकदमा दर्ज कराया है। मकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...