प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। कैंट इलाके में एक युवती घर से नकदी और आभूषण लेकर निकल गई। पिता ने कैंट थाने में आर्या यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सर्कुलर रोड निवासी शख्स ने पुलिस को बताया कि 14 जून की सुबह जब सोकर उठा तो बेटी घर से गायब थी। काफी खोजबीन की तो लोगों ने बताया कि आर्या यादव के साथ बेटी को जाते हुए देखा गया है। बेटी का फोन भी बंद है और वह घर से पांच लाख रुपये के साथ सोने-चांदी के आभूषण भी ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...