लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ, संवाददाता ठाकुरगंज कोतवाली में युवती ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ मारपीट कर जेवर छीनने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता स्कूटी से सहेली के साथ जा रही थी, तभी बाइक सवार ने टक्कर मार कर उसे गिरा दिया। विरोध करने पर जेवर छीनने के साथ युवती के कपड़े फाड़ दिए। बालागंज निवासी 29 वर्षीय युवती सहेली के साथ स्कूटी से हुसैनबाग जा रही थी। चौराहे के पास पहुंचने पर बाइक सवार रफीक और उसका साथी आ गया, जिन्होंने स्कूटी में टक्कर मार कर युवती और उसकी सहेली को गिरा दिया। पीड़िता के विरोध करने पर रफीक ने गाली दी। मना करने पर युवती की सहेली की बाली खींच ली। साथ ही युवती के कपड़े भी फाड़े। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि युवती की तहरीर पर मारपीट और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। कपड़े फाड़ने की तस्दीक नहीं हुई है। ...