बागपत, जून 19 -- क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसकी बेटी के फोटो खींच लिए। आरोपी युवक उसकी बेटी को अश्लील व्हाट्सएप करता है और फोटो वायरल करने की धमकी देता है। उसकी बेटी ने परिजनों को बताया तो उसका पति युवक के पास बात करने के लिए गया। आरोपी युवक ने उसके पति के साथ गाली-गलौज करते हुए परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक अनिस निवासी रमाला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...