देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। युवती को घर से भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक के विरूद्ध अपहरण का केस दर्ज किया है। युवक उसे 31 मई की रात को युवती को उसके घर से भगा ले गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की बेटी शादी- विवाह में काम करती है। उक्त व्यक्ति का आरोप है कि 31 मई की शाम को एक युवक उसकी बेटी को पैसा देने घर पहुंचा और तख्त के नीचे छिप गया। देर रात को करीब वह युवती को लेकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने विकास वर्मा के विरूद्ध अपहरण का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...