बदायूं, नवम्बर 17 -- बदायूं। हजरतपुर क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी लगभग 20 वर्षीय बेटी रात के समय घर से गायब हो गई। तलाश करने पर पता चला कि युवक शेर सिंह पुत्र महावीर पाल, निवासी ग्राम कटिन्ना वरछऊ थाना कादरचौक उसे साथ ले गया है। आरोप है कि युवती अपने साथ बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवर और 15 हजार रुपये भी ले गई। परिजनों द्वारा तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...