शामली, मई 21 -- युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में दो आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि 19 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे उसकी बहन घर पर थी। आरोप है कि तभी गांव अलीपुर निवासी इसरार उर्फ घोला व गांव मन्नामाजरा निवासी आरिफ उसकी बहन को बहला-फुसलाकर बाइक पर ले गए। काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...