शामली, अगस्त 6 -- कैराना। युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पडोसी सलमान व उसके भाई शाहरूख के पास शमीम निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द निकट आमना मस्जिद का आना जाना था। एक अगस्त की दोपहर एक बजे शमीम उसके घर आया और उसकी 19 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया। उसकी पुत्री घर में रखे 65 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवर भी अपने साथ ले गई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...