बदायूं, दिसम्बर 13 -- कादरचौक। थाना क्षेत्र एक गांव में एक युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में कासगंज के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के पिता ने कादरचौक थाना में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आठ दिसंबर को दोपहर युवती अपने घर पर थी, तभी कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव रिजौला का रहने वाला सरवन पुत्र रामकिशन अपने साथ बहलाकर ले गया। परिजनों का आरोप है कि घटना में गांव के ही रामकिशन ने भी सहयोग किया। परिजनों ने बताया कि वे कई दिनों से युवती की तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने थाना कादरचौक पहुंचकर मामले की सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...